इक्विटी शेयर (EQUITY SHARE) क्या होता है?
Also Read
Share Market में एक्विटी शेयर (EQUITY SHARE) क्या है?
- इक्विटी शेयर, शेयर का सबसे पोपुलर प्रकार है, आम तौर हम जिन शेयर की बात करते है, वो Equity Share ही होते है, लेकिन हम इक्विटी कहने के बजाये सिर्फ शेयर कहते है
- इक्विटी शेयर को आर्डिनरी शेयर के नाम से भी जाना जाता है, Equity Share को शोर्ट में सिर्फ शेयर भी कहा जाता है, इसका मतलब है अगर किसी शेयर के आगे पीछे कुछ नहीं लिखा है -सिर्फ “शेयर” लिखा है तो वो Equity Share माना जाता है
एक टिप्पणी भेजें