Support Level क्या है कैसे बनाया जाता है
Also Read
Support Level क्या होता है
Support, या support level, उस price level को refer करता है जिसके नीचे asset की price का गिरना सबसे कम होता है उस समय में। किसी भी asset का support level create किया जाता है buyers (खरीदार) के द्वारा जो की market में enter कर रहे होते हैं जब भी asset एक lower price में चला जाता है।
Support level कैसे बनाया जाता है
Technical analysis की बात करें तब, सबसे simple support level को chart करने के लिए एक line draw किया जाता है asset के सभी lowest lows को ध्यान में रखकर उस time period के दौरान। ये support line या तो flat होती है या फिर slanted up या down भी हो सकती है overall price trend के हिसाब से। वहीँ दुसरे technical indicators और charting techniques का इस्तमाल भी किया जाता है ज्यादा advanced versions के Support Level को identify करने के लिए।
एक टिप्पणी भेजें