मार्केट कैप क्या है
Also Read
मार्केट कैप - कम्पनी की कुल वैल्यू मार्केट कैप कहलाती है अर्थात किसी भी कम्पनी को खरीदने के लिए जो अमाउंट देना पड़ेगा वह उसके मार्केट कैप के बराबर होगा ।
कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
कुल शेयर की संख्या * एक शेयर की प्राइस
मान लो कि कम्पनी ABC के शेयर की प्राइस 100 और कुल शेयर की संख्या 1000 है तो उसका - 100X1000 = 100000 होगा -
Share Market cap के प्रकार
Small cap
वह कम्पनी जिसका मार्केट कैप 5 हजार करोड़ से कम होता है उसे स्मॉल कैप कम्पनी कहा जाता है । उदाहरण . trident
Mid cap
वह कम्पनी जिसका मार्केट कैप 50 - हजार करोड़ से कम होता है उसे मिड कैप कम्पनी कहा जाता है । उदा . टाटा कम्युनिकेशन Ltd.
Large Cap
वह कंपनी जिसका मार्केट कैप 50 हजार करोड़ से अधिक होता है उसे लार्ज कैप कम्पनी कहा जाता है । उदाहरण : - रिलायंस , टाटा मोटर्स
एक टिप्पणी भेजें