Moving Average का अर्थ
Also Read
Moving Average का हिंदी अर्थ है – गतिशील औसत,
यानी Moving Average ऐसा औसत है, जो गतिशील है, समय के साथ आगे बढ़ (move) रहा है, हर औसत, पिछले औसत से आगे चलता जा रहा है, जबकि टाइम frame निश्चित है,
Moving Average को multiple time frame का average भी कहा जा सकता है, क्योकि टेक्निकल एनालिसिस में कई अलग अलग टाइम फ्रेम के सामान्य Average को, चार्ट पर एक साथ एक लाइन पर दिखाया जाता है,
Moving Average (MA) और Simple Moving Average (SMA)
Moving Average (MA) और Simple Moving Average (SMA) दोनों एक ही है, इन दोनों में कोई अंतर नहीं है,
इस बात का ध्यान रखे कि अगर Moving Average (MA) की बात हो रही है तो वास्तव में Simple Moving Average (SMA) की ही बात की जा रही है,
मूविंग एवरेज लाइन और सिंपल मूविंग एवरेज लाइन दोनों एक ही है, एक तरह से कैलकुलेट किए जाते है, बस कुछ लोग मूविंग एवरेज कहते है और कुछ लोग इसे सिंपल मूविंग एवरेज या short में SMA कहते है,
इसलिए इन दोनों को अलग अलग समझ कर किसी तरह के कंफ्यूजन से बचे,
मूविंग एवरेज लाइन
टेक्निकल एनालिसिस करते समय मूविंग एवरेज को उपयोग में लिया जाता है, मूविंग एवरेज वास्तव में चार्ट पे एक लाइन खीच कर बनाया जाता है,
मूविंग एवरेज की यह लाइन, कई सामान्य औसत के बिन्दुओ को एक साथ मिलाने से बनती है,
जैसे –
10 दिन के मूविंग एवरेज का अर्थ है,जिस डेट से मूविंग एवरेज कैलकुलेट करने की बात की जा रही है, उस डेट से पिछले 10 दिनों का सामान्य औसत,
फिर अगले दिन वापस पिछले दिन का सामान्य औसत,
और फिर अगले दिन, पिछले दस दिन का सामान्य औसत,
और इन सभी सामान्य औसत को चार्ट पर एक बिंदु में लिख कर बाद में सभी बिंदु को एक साथ मिला दिया जाता है, जिस से मूविंग एवरेज की लाइन बन जाती है,
सामान्य औसत और मूविंग एवरेज
हम Day to Day लाइफ में जो औसत शब्द का इस्तेमाल करते है, उसमे सिर्फ औसत एक ही संख्या होती है,
जैसे – अगर हमें कुछ संख्या पता है , जैसे – रवि ने पिछले पांच दिन में बाइक से जो घुमा है, वो इस तरह से है
पहले दिन रवि बाइक से घूमता है – 6 km, दुसरे दिन 10 km, तीसरे दिन 9 km, चौथे दिन 8 km, पांचवे दिन -7 km
तो इस तरह अगर रवि के बाइक से घुमने का एवरेज होगा =रवि द्वारा घुमने की कुल संख्या/दिन की संख्या
=(6+10+9+8+7)/5 =40/5 = 8
और इसलिए ये कहा जा सकता है, कि रवि रोज 8 km औसत रुप से बाइक से घूमता है,
जबकि मूविंग एवरेज एक लाइन होती है, जिस पर एक निश्चित टाइम frame के कई अलग अलग कई सामान्य एवरेज होते है, जिन्हें एक लाइन द्वारा मिलाया जाता है, आइये आगे देखते है कि मूविंग एवरेज कैसे बनता है या मूविंग एवरेज कैसे निकलते है
मूविंग एवरेज कैसे बनता है
जैसे हमने अभी तक समझा मूविंग एवरेज अपने आप में एक लाइन होती है, और यह लाइन कई अलग अलग बिंदु को मिला कर बनाया जाता है, साथ ही ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी बिंदु एक निश्चित समय के सामान्य औसत होते है,
लेकिन जब औसत संख्याओ की एक सीरिज को आगे की तरफ जब बढ़ता हुआ दिखाया जाता है, तो उस मूविंग एवरेज कहते है,
मूविंग एवरेज निकलने के लिए आवश्यक Data
टाइम फ्रेम – जितने दिनों का मूविंग एवरेज निकालना है, वो हमारा निश्चित टाइम frame होगा, जैसे अगर ५ day का मूविंग एवरेज निकालना होगा, तो पिछले पांच दिनों का औसत, मूविंग एवरेज का आज का पहला पॉइंट होगा
नेक्स्ट एवरेज – अब ऐसे ही अगले दिन का मूविंग एवरेज का पॉइंट पिछले पांच दिनों का सामान्य औसत पॉइंट (बिंदु) होगा,
जैसे – ऊपर के example में रवि की पांच दिन की औसत है 8 km,
मूविंग एवरेज में कैलकुलेशन करते समय ध्यान देने वाली बात
स्टॉक के टेक्निकल एनालिसिस में सिंपल मूविंग एवरेज कैसे निकाले –
सबसे पहले आपको टाइम frame का ध्यान देना है, कि आपको कितने दिनों का मूविंग एवरेज निकालना है,
जैसे – 10 DAYS, 5 DAYS, 15 DAYS, 30 DAYS, 50 DAYS,
फिर दूसरी बात की किस DATE से आगे आपको मूविंग एवरेज निकालना है, उस डेट पर आपने जो टाइम frame निश्चित किया , उतने दिन का सामान्य औसत निकालना होगा, और ये मूविंग एवरेज का पहला बिंदु होगा,
जैसे – अगर आप 10 दिन का मूविंग एवरेज निकालना चाहते है, और आप 11 तारीख से आगे मूविंग एवरेज निकालना चाहते है तो आपके चार्ट पर जो पहला बिंदु बनेगा वो 11 तारिख से पहले के 10 ट्रेडिंग सेशन के प्राइस का सामान्य औसत निकलना होगा,
ध्यान देने वाली बात ये है कि – किसी भी टेक्निकल चार्ट में मूविंग एवरेज या सिंपल मूविंग एवरेज आप बहुत आसानी से निकाल सकते है, बस आपको उस टेक्निकल चार्ट सॉफ्टवेयर में मूविंग एवरेज का विकल्प चुनना होगा, और साथ में आपको चार्ट में आपको या बताना होगा कि आप कितने दिनों का मूविंग एवरेज लाइन बनाना चाहते है,
जैसे – अगर आप 10 DAYS सेलेक्ट करते है, तो आपके चार्ट में अगलें सेकंड में ही आटोमेटिकली 10 DAYS का MOVING AVERAGE LINE देखने को मिल जायेगा,
एक टिप्पणी भेजें