मल्टीबैगर शेयर क्या है?
1 minute read
Share Market मल्टीबैगर शेयर क्या है?
- ऐसे शेयर या स्टॉक जो अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा रिटर्न देते हैं उन्हें Multibaggers कहते है।
Also Read
ये ऐसे स्टॉक होते हैं जो जिनकी कीमत कम होती है और मजबूत बुनियाद होती है। इस प्रकार यह शेयर शानदार निवेश का विकल्प होते हैं। Multibagger स्टॉक कंपनियां कॉर्पोरेट शासन में मजबूत होती हैं और ऐसे व्यवसाय करतीं हैं जो थोड़े समय के भीतर तेज ग्रोथ कर सकतीं हैं।
- स्टॉक जिसकी कीमत को दोगुना हो जाती है उसे दो-बैगर कहा जाता है। अगर किसी शेयर की कीमत 10 गुना बढ़ जाती है तो उसे 10-बैगर कहा जाएगा। इस प्रकार, Multibaggers ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमतें उनके निवेश लागत से कई गुणा बढ़ी हैं।
एक टिप्पणी भेजें