पेपर ट्रेडिंग क्या है
शेयर बाजार बहोत अनिश्चिता से भरा हुआ है। इस काम को सीखने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 साल की मेहनत करनी होगी । अगर आप बिना मेहनत करे जाऍंगे तो आपको बहोत पैसों का नुकसान होगा । जोकि लगभग 98% ट्रेडर्स को होता है ।
पेपर ट्रेडिंग क्या होता है
आपके मन मे सबाल होगा कि आप बिना पैसा खर्च करे कैसे शिख सकते है ।
ऐसा संभव है इसको आप पेपर ट्रेडिंग से कर सकते है ।
इसमे आप एक सॉफ्टवेर प्लेटफार्म मिलता है जिसमे आपको शेयर बाजार जैसा माहौल मिलता है । इसमे आप वर्चुअल पैसा लगा सकते जो कि असली नहीं होता ।
इस प्लेटफार्म में शेयर को खरीद कर ट्रेडिंग सीख सकते है । इसमे आप असली शेयर नहीं खरीद सकते है ।
इसमे आप इंट्राडे ,फ्यूचर Future ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग और ऐसी बहुत सी ट्रेडिंग कर सकते है।
Also Read
कब पेपर ट्रेडिंग सुरु करना चाहिए
जब आप ट्रेडिंग से पैसा कमाने का सोच रहे हो तब से पेपर ट्रेडिंग सुरु कर देना चाहिए ।
अगर आप पेपर trading नहीं करंगे तो शेयर बाजार में कंगाल बन सकते है ।
पेपर ट्रेडिंग के फायदे क्या है
- बिना पैसा खर्च किये ट्रेडिंग सीख सकते है
- आप जितना शेयर ख़रीद और बिक्री कर सकते है
- इसमे आप बिना मानसिक चिंता के ट्रेडिंग कर सकते है
- उससे आप बिना जोखिम के ट्रेडिंग कर सकते है
- इससे आप ट्रेडिंग के रणनीति सीख सकते है
- इससे शेयर बाजार कोई जुआ नहीं आपको पता पता चलेगा
- आपको ट्रेडिंग में जीतने के लिय धर्य होना सीखता है
पेपर ट्रेडिंग के नुकसान क्या है
- इसमे आपको कितना कैपिटल से ट्रेड करना है, नहीं सीख पाएंगे ।
- इसमे आपको पैसा खोना का दर्द क्या होता है नहीं पता चलता ।
पेपर ट्रेडिंग सर्विस देने वाले प्रोवाइडर
https://moneybhai.moneycontrol.com
https://www.marketwatch.com/game
http://www.moneypot.in/Games
https://www.investopedia.com/simulator/
एक टिप्पणी भेजें