Rakesh Jhunjhunwala : इनके शेयर खरीदने, बेचने से हिल जाता है शेयर मार्केट
2 minute read
स्टॉक मार्केट हर किसी के बस की बात नहीं और ना हि ये कोई बच्चे का खेल है। मगर एक शख्स ऐसा है जिसके किसी कंपनी के शेयर खरीदते या बेचते ही शेयर मार्केट हिल जाता है।
कहा जाता है कि अगर ये शख्स किसी कंपनी के शेयर खरीद ले तो समझ लीजिए कि वो कंपनी मुनाफे में जाने वाली है। इस शख्स के शेयर खरीदने और बेचने पर कंपनी की वेल्यू बढ़ती यी घटती है। ये शख्सीयत कोई और नहीं खुद शेयर मार्केट के बादशाह, भारत के वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला हैं।
पर्सनल जानकारी
जन्म : 5 जुलाई 1960 को मारवाड़ी परिवार में जन्में। पिता पेशे से इनकम टेक्स ऑफिसर थे।
पेशा : Rare Enterprises के मालिक, निवेशक, व्यापारी और फिल्म निर्माता
जीवनसाथी : रेखा झुनझुनवाला
संतान : 3 ( 2 लड़के , 1 लड़की )
पेशा : Rare Enterprises के मालिक, निवेशक, व्यापारी और फिल्म निर्माता
जीवनसाथी : रेखा झुनझुनवाला
संतान : 3 ( 2 लड़के , 1 लड़की )
एक टिप्पणी भेजें