स्टॉक ब्रोकर होता है?
1 minute read
स्टॉक ब्रोकर क्या होता है?
- STOCK BROKER जैसे – EDELWEISS, ICICI DIRECT, SHERKHAN, ANGEL BROKING, ZERODHA, वह व्यक्ति कंपनी या फर्म होता है, जो अपने क्लाइंट के शेयर खरीदने और बेचने के आर्डर को स्टॉक मार्केट तक पहुचता है,
- जब हम अगर कोई शेयर खरीदना चाहते है तो हम अपना आर्डर डायरेक्टली स्टॉक मार्केट को नहीं दे सकते, हमें एक ब्रोकर की जरुरत पड़ती है,
Also Read
- हम अपने स्टॉक मार्केट को स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से आर्डर देते है की हमें कौन सा शेयर कितनी मात्र में खरीदना और कौन सा शेयर कब बेचना है, और स्टॉक ब्रोकर हमारे सभी खरीदने और बेचने के आर्डर को स्टॉक मार्केट में कम्पलीट कराने का काम करता है, और इसके बदले वो हमसे जो फीस लेता है उसे ब्रोकरेज कहते है.
- आजकल शेयर्स की खरीद और बिक्री पूरी तरह से इन्टरनेट की मदद से होता है, और जैसे ही हम अपने ब्रोकर के पास कोई स्टॉक खरीदने और बेचने का आर्डर देते है,ब्रोकर अगले सेकंड ही उस आर्डर को स्टॉक मार्केट तक पंहुचा देता है, और स्टॉक मार्केट हमारे आर्डर को किसी दुसरे काउंटर आर्डर से मैच करके हमारा आर्डर कम्पलीट कर देता है, ये सब कुछ बहुत फ़ास्ट तरीके से होते है,
एक टिप्पणी भेजें