Stock Market में निवेश की शुरुआत कब करे?
2 minute read
अगर बात की जाये की Stock Market की में निवेश शुरुआत कब करे? When to start Stock Market? तो इस सम्बन्ध में शेयर मार्केट के जादूगर और एक समय दुनिया के सबसे अमीर आदमी “वारेन बफे” ने एक बहुत सुन्दर बात कही है , की मैंने 11 साल की उम्र में अपनी पहली INVESTMENT की थी और फिर भी मुझे लगता है की मैंने बहुत देर कर दी ,
आज उम्र के 70 साल होने पर ये अफ़सोस है , की उन्होंने बहुत देर कर दी, INVESTMENT करने में, तो आप समझ सकते है, की INVESTMENT जितना जल्द आप शुरू कर सकते है, कर देना चाहिए,
INVESTMENT करने की कोई उम्र नहीं होती, बस इसे करते रहना चाहिए, ताकि आपको INVESTMENTके लाभ मिल सके, INVESTMENTनहीं करने से आप पैसा बनाने का बहुत बड़ा मौका गवाते रहते है.
Also Read
INVESTMENT जल्द शुरू करने का सबसे बड़ा लाभ तो ये होता है, आपके पास अपने INVESTMENT से धन बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है, जिस से आप कम से कम रिस्क लेकर अधिक से अधिक लाभ कम सकते है, और साथ ही साथ आपको इस दुनिया के सबसे बड़े अजूबे COMPOUNDING का लाभ मिलता है,
COMPOUNDING और समय का लाभ उठा के बहुत आसानी से काफी सारा धन बना सकते है,
इस तरह अगर देखा जाये तो जब कोई ये पुछता है की Stock Market की में निवेश शुरुआत कब करे? तो उसका यही जवाब होगा की , जितना जल्द हो सके, उसे INVESTMENT शुरू कर देना चाहिए,
जल्द से जल्द INVESTMENT का सबसे बड़ा लाभ है
- INVESTMENT GROWTH के लिए पर्याप्त समय,
- RISK पे CONTROL,
- COMPOUNDING का लाभ,
- INVESTMENT पे पूरा लाभ उठा पाना,
- WEALTH CREATION हो पाना,
- जल्द से जल्द फाइनेंसियल फ्रीडम पाना
- जल्द RETIREMENT ले पाना ,
एक टिप्पणी भेजें