STOCK MARKET में निवेश की शुरुआत कितने रूपये से करे?
Also Read
दोस्तों, अगर बात की जाये की Stock Market में Invest करने के लिए, आपके पास कितने रुपये होने चाहिए, तो एक बात बिलकुल साफ़ साफ़ समझना होगा, की भारत में Stock Market में Invest के लिए किसी तरह की कोई भी पैसे की मात्रा को लेकर कम से कम या ज्यादा से ज्यादा की कोई सीमा नहीं है,
आप, यहाँ किसी भी अमाउंट के साथ शुरुआत कर सकते है, 1 रूपये से भी शुरुआत की जा सकती है ,यानी आपके पास जितने भी पैसे है, आप उनसे शुरुआत कर सकते है, बस आपको अपने investment करने का उद्देश्य पता होना चाहिए, ताकि आप उस निवेश से बेहतर लाभ कमा सके,
आप जो शेयर्स, जितनी मात्रा में, खरीदना चाहते है, अगर आपके पास उनते पैसे है, तो आप वो शेयर्स खरीदने आर्डर स्टॉक मार्केट में दे सकते है,
INTRA DAY TRADING के लिए कितना पैसा चाहिए
अगर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है, तो आपको अपने Broker से इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए, मार्जिन मनी भी मिल जाता है, आप इस मार्जिन मनी से इंट्रा डे अपने पैसे से 10 से 20 गुना ज्यादा भी शेयर खरीद सकते है, लेकिन ऐसे सौदे में आपको इंट्रा डे में ही सौदे को पूरा करना है, ताकि Broker को अपना मार्जिन मनी उसी दिन मिल जाये.
शेयर की खरीद DELIVERY पर लेने के लिए कितने पैसे चाहिए ?
अगर आप शेयर्स को एक दिन से ज्यादा समय के लिए रखना चाहते है, तो आप अपने ACCOUNT में उपलब्ध राशी के बराबर ही शेयर्स खरीद सकते है,
ये सब कुछ आपके अपने BROKER द्वारा दी जा रही SERVICES पर निर्भर करता है.
FINAL WORDS
आप को STOCK MARKET में निवेश से पूर्व, पैसो की मात्रा को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, अगर जरुरत है, तो वो ये जानने की, आपको अपने निवेश से बेहतर लाभ कमाने के लिए किस शेयर में निवेश करना है? और शेयर से निवेश पर होने वाले लाभ को आप कैसे CONTROL कर सकते है?
आपको, STOCK MARKET पैसो की मात्रा को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, बल्कि आपको STOCK MARKET में निवेश के लिए अपनी रणनिति, और CLARITY के ऊपर काम करना चाहिए, यानी आपको अपनी KNOWLEDGE के ऊपर काम करना चाहिए.
आशा है, आप समझ पाए होंगे STOCK MARKET में निवेश की शुरुआत कितने रूपये से करे?
एक टिप्पणी भेजें