STOCK MARKET सेक्टर क्या होता है
Also Read
SECTOR क्या होता है ?
SECTOR का अर्थ होता है , किसी एक जगह ( Place ) में DIVIDE करके , हर अलग अलग भाग को एक अलग नाम देना |
इस तरह , स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनी कोई न कोई प्रोडक्ट या सर्विस देती है , और एक ही तरह या उस से मिलते जुले प्रोडक्ट या सर्विस देने वाली बहुत सारी कम्पनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है , जैसे - बैंकिंग
सर्विस देने वाली सभी बैंकिंग कंपनी एक ही तरह की सर्विस देती है , और ऐसे में स्टॉक मार्केट का एक प्रमुख भाग बैंकिंग सेक्टर में डिवाइड किया जा सकता है।
और इसी तरह उन सभी कंपनी को एक ग्रुप में या केटेगरी में रखा जाता है , जो एक ही तरह के प्रोडक्ट या फिर थोड़े मिलते जुलते प्रोडक्ट्स बनाते है , और इसी ग्रुप और केटेगरी को सेक्टर कहा जाता है।
STOCK MARKET SECTOR लिस्ट
1 - Automotive
सभी तरह की गाड़ी बनाने वाली कंपनी को ऑटोमोटिव सेक्टर में रखा जाता है
2 - Banking & Financial Services
इस सेक्टर में सभी तरह की बैंकिंग और फाइनेंस सेवा देने वाली कंपनी को रखा जाता है
3 - Cement & Construction
इस सेक्टर में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन , और सीमेंट से जुडी कंपनी को रखा जाता है
4 - Chemicals
सभी तरह की केमिकल और शराब बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
5 - Consumer Durable products
जैसे फ्रिज , टीवी , AC , पंखा , और किचेन में इस्तेमाल होने वाले लम्बे समय तक टिकने वाले प्रोडक्ट जैसे कुकर आदि को इस सेक्टर में रखा जाता है
6 - Consumer Non durable
सभी तरह Non Consumer Durable products जैसे Daily Needs जैसे - टूथपेस्ट , साबुन , क्रीम , पाउडर और इस तरह की चीज़े बनाने वाली इस सेक्टर में रखा जाता है
7 - Engineering & Capital Goods
इस सेक्टर में engineering इंडस्ट्रीज से सम्बंधित कंपनी जैसे - tools , मोटर्स और सभी तरह की औजार या छोटी बड़ी मशीन बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
8 - Food & Beverages
सभी तरह खाने और पिने वाली प्रोडक्ट्स को बनाने वाले कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
9 - Information Technology
सभी तरह की कंप्यूटर और मोबाइल सॉफ्टवेर और इनफार्मेशन technology से सम्बंधित प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
10 - manufacturing
कंपनी जैसे- कास्टिंग और फोर्जिंग , और अन्य मेटल और धातु proccess से सम्बंधित कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
11 - Media & Entertainment
इस सेक्टर में TV , सिनेमा , PRINT MEDIA और ऑनलाइन मीडिया से सम्बंधित कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
12 - Metals & Mining
मेटेल और MINING जैसे - स्टील और कोयला प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है
13 - Oil & Gas
आयल और गैस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है ,
14 - Pharmaceuticals
सभी तरह की दवा बनाने वाली - कंपनी को PHARMA सेक्टर में रखा जाता है
एक टिप्पणी भेजें