STOCK MARKET TRADING और INVESTING क्या होता है
Also Read
आज हम बात करेंगे STOCK MARKET TRADING और INVESTING क्या होता है,
STOCK MARKET में कोई भी PERFECT नहीं होता है, हर किसी से गलतिया हो जाया करती है, और गलतियों का मतलब यहाँ LOSS होता है , और यहाँ आप गलतियों के बदले पैसे गवाते है, इसलिए आपको STOCK MARKET में फायदे के लिए गलतियों को सुधारना होगा , गलतियों से निरंतर सीखना होगा और सिखने के लिए भी आपको TIME देना होगा,
यानी आपको सिर्फ STOCK TRADING के लिए नहीं बल्कि STOCK MARKET LEARNING के लिए भी समय देना होगा,
STOCK MARKET TRADING
STOCK MARKET में हमारे लिए क्या सही है, यानी हम कैसे जाने की हमारे लिए TRADING सही है या नहीं , ये जानने के लिए आपको खुद से कुछ प्रश्न पूछने होंगे, और उन प्रश्नों के जवाब का विश्लेषण कर आप समझ सकते है की आपको क्या करना चाहिए-
प्रश्न -1 , TRADING के लिए आप कितना समय दे सकते है ?
अगर आप STOCK MARKET में TRADING करना चाहते है तो आप जितना समय दे सकते है,उस के अनुसार ही TRADING के विकल्पों से चुनाव करना होगा, जैसे की आपको INTRA DAY TRADING करना है या SCAPLING TRADING, इन दोनों तरह की TRADING के लिए आपको जिस दिन भी TRADE करना चाहते है, उस दिन आपको दिन भर का समय देना पड़ेगा,
अगर सीधा सीधा कहा जाये तो , INTRA DAY TRADING का मतलब सुबह 9:15 से 3.30 बजे के बिच 6 घंटे 15 मिनट के MARKET टाइम के अनुसार आपको समय निकालना होगा और फिर आप अपने INTRA DAY TRADING पे सही तरह से काम कर सकते है, MARKET शुरू होने से पहले और बंद होने के बाद भी आपको अपने अगले TRADE के बारे में RESEARCH करना होगा, ताकि आप अच्छे TRADE यानि सौदे ले सके.
और अगर आप SWING TRADING करना चाहते है तो आप इसे अपनी सुविधानुसार किसी दिन समय निकालकर अपने सौदे को चुन कर आप TRADE ले सकते है, और उसके बाद बस आपको उस TRADE में हो रहे फायदे और नुकसान को आसानी से DAILY या WEEKLY थोडा समय निकाल कर CHECK कर सकते है,
प्रश्न -2 , TRADING के लिए आप कितना RISK ले सकते है ?
STOCK MARKET में INTRADAY TRADING को सबसे ज्यादा RISK TRADE माना जाता है, और SWING TRADING को थोडा सुरक्षित माना जाता है, और LONG TERM INVESTMENT यानी TRADE को ज्यादा सुरक्षित और कम RISK वाला माना जाता है,
STOCK MARKET में TRADE या INVEST से पहले आपको आपकी अपनी RISK लेने की क्षमता को जानना बहुत जरुरी है, अगर आप सही तरह से जान लेते है की आपकी RISK क्षमता क्या है , तो आप अपनी TRADING STYLE को भी चुन सकते है ,
STOCK MARKET में TRADING या INVESTING एक RISK SUBJECT है, इसीलिए सबसे पहले आप को ये तय करना होगा की आप के पास जो भी पैसे है, उसमे से आप कितने पैसे का RISK उठा सकते है, और कितने समय के लिए आप ये RISK उठा सकते है,
और इस तरह अपनी रिस्क क्षमता के अनुसार आप ये निर्णय ले सकते है की आपको “TRADING” करना चाहिए या नहीं.
प्रश्न -3 , TRADING के पीछे आपका मकसद (GOAL) क्या है ?
STOCK MARKET TRADING करने का कारण और लाभ की अपेक्षित लाभ की मात्रा जानने से आप RISK CONTROL कर सकते है और अपने लिए सबसे बेहतर TRADING का विकल्प भी चुन सकते है ,
ये भी एक महत्वपुर्ण प्रश्न है, TRADING करने के पीछे का कारण क्या है – आप TRADING से कितना लाभ कमाना चाहते है, आपके TRADING करने का REASON पता होने पर आपको ये तय करने में मदद मिलती है आपको कौन सा TRADING STYLE चुनना चाहिए और आप जो RISK उठाना चाहते है , उस रिस्क को कैसे कम से कम कर सकते है,
STOCK MARKET INVESTING
STOCK MARKET में INVESTMENT का अर्थ LONG TERM में WEALTH CREATE करना होता है, आप अपने फाइनेंसियल गोल्स के अनुसार LONG TERM INVESTMENT कर सकते है, LONG TERM से हमारा मतलब कम से कम 1 साल से ज्यादा के लिए INVESTMENT,
ऐसा माना जाता है की LONG TERM में MARKET में INVESTMENT से लाभ होता है, हालाँकि ऐसा जरुरी नहीं है, लेकिन अगर आप LONG TERM INVESTOR है तो MARKET में होने वाले छोटे मोटे उतार चढाव की चिंता से बच सकते है, और इस तरह आप LONG TERM INVESTMENT से RISK CONTROL कर सकते है,
आप को STOCK MARKET में INVESTING या TRADING दोनों में क्या करे ये समझने के लिए अपने फाइनेंसियल गोल्स और अपनी KNOWLEDGE के साथ साथ रिस्क लेने की क्षमता को समझना होगा..
फिर आप आसानी से TRADING या INVESTING का निर्णय ले सकते है कि आपको STOCK MARKET TRADING या INVESTING आखिर क्या करना चाहिए
एक टिप्पणी भेजें