बॉन्ड क्या है?
1 minute read
Share Market बॉन्ड क्या है?
- जिस तरह से जब आपको पैसे की जरूरत होती है तब आप या तो सेविंग से अपनी उस जरूरत को पूरा करते हैं या फिर किसी से कर्ज लेते हैं.
ठीक उसी तरह से जब सरकार पर राजकोषिय घाटे की मार पड़ती है या महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पैसे की जरूरत होती है तो सरकार पैसा इकट्ठा करने के लिए बॉन्ड (BOND) जारी करती है.
Also Read
सरकार यह बॉन्ड बड़े इन्वेस्टर्स (BIG INVESTORS) और आम लोगों (COMMON PEOPLE) के लिए जारी करती है. जारी किए गए बॉन्ड को ‘ऋण पत्र’ भी कहते हैं, क्योकि बॉन्ड एक पत्र (LETTER) के फॉर्मैट में होता है.
इस लेटर पर बॉन्ड की फेस वैल्यू या बॉन्ड का प्राइस भी लिखा होता है और उस पर मिलने वाला ब्याज दर (INTEREST RATE) भी लिखा होता है. बॉन्ड की ब्याज दर को कूपन रेट भी करते हैं. यह कितने समय के लिए है यह सभी बातें भी इस ऋण पत्र पर लिखी होती हैं. बॉन्ड का प्राईस क्या होना है यह सभी बातें पहले ही तय कर ली जाती है.
एक टिप्पणी भेजें