शेयर मार्केट में बुलबाजार और बेयरबाजार क्या है?
Also Read
बुलबाजार - BULL यानि सांड
- BULL का मतलब यहाँ तेजी से है। यानि स्टॉक मार्किट की भाषा में तेजी खेलने वालों को BULL कहा जाता है।
- यही वह समय होता है जब देश की अर्थव्यवस्था अच्छी तरह से चल रही होती है, जीडीपी बढ़ रहा होता है, और बेरोजगारी का स्तर कम होता है जिसके कारण शेयर की कीमतों और सूचकांक में बढ़ने का उम्मीद होती है और यह निवेशकों में विश्वास जगाता है कि शेयर की कीमतें बढेंगी ।
यानि जब शेयरों में खरीदारी का माहोल होता है और इसके सूचकांक में बढ़ोतरी होती है तो इसे बुल मार्किट कहा जाता है । और शेयर मार्किट की भाषा में शेयर खरीदारों को बुल कहा जाता है।
बेयरबाजार - BEAR यानि भालू
- BEAR का मतलब मंदी से है। यानि बाजार की भाषा में यहाँ मंदी खेलने वालों को BEAR कहा जाता है।
- एक BEAR MARKET की शुरुआत तब होती है जब खरीदारों के मुकाबले बिकवाल अधिक प्रभावी हो जाते हैं इसे BEARISH ट्रेंड भी कहा जाता है । जब बाजार में लम्बे समय तक बिकवाली के चलते शेयरों के मूल्य में गिरावट का दौर जारी रहता है तो इसे BEAR MARKET या मंदी का दौर कहा जाता है ।
यह वह अवस्था होती है जब देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा नही कर रही हो, बेरोजगारी बहुत अधिक हो, सकल घरेलू उत्पाद का स्तर में गिरावट हो रही हो,सरकार की कीमतों पर नियंत्रण की नीति और सरकार की आर्थिक व औद्योगिक नीति में परिवर्तन के कारण आदि
इस माहोल में निवेशक शेयर खरीदने की बजाय बिकवाली करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें