Share Market में फेस वैल्यू
Also Read
फेस वैल्यू क्या है?
- फेस वैल्यू (FACE VALUE) को शोर्ट में FV भी कहा जाता है,
- फेस वैल्यू (FACE VALUE) हिंदी अर्थ है – अंकित मूल्य,
- फेस वैल्यू किसी स्टॉक/शेयर या करेंसी के ऊपर लिखा गया या कहें दर्शाया गया मूल्य होता है,
- लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि, हर स्टॉक का एक ऐसा PRICE भी होता है, जो कि रोजाना CHANGE नहीं होता है, और वो लगभग FIXED होता है, इस FIXED PRICE को उस शेयर FACE VALUE कहा जाता है,
- फेस वैल्यू (FACE VALUE) और MARKET VALUE दोनों बिलकुल अलग अलग चीजे है, किसी शेयर का MARKET PRICE इस बात पर निर्भर होता है की उस शेयर की मार्केट में कितनी DEMAND है,
- लेकिन किसी SHARE का फेस वैल्यू एक ऐसा LEGAL PRICE होता है, जिसके आधार पर उस कंपनी के कुल शेयर मार्केट में जारी किये गए होते है,
- फेस वैल्यू को शेयर का वास्तविक मूल्य भी कहा जा सकता है, यानी जिस तरह रूपये के नोट पर 50 रूपये, 100 रूपये , 500 रूपये लिखे रहते है, वैसे हर शेयर का एक ऐसा प्राइस होता है, जो उस पर लिखा होता है, उसे हम FACE VALUE और हिंदी में अंकित मूल्य कहते है,
- यानी अगर आप किसी कंपनी का शेयर PHYSICAL FORM में प्राप्त करते है, तो उस शेयर पर एक मूल्य लिखा होगा, जो शेयर का फेस वैल्यू होगा,
- FACE VALUE किसी शेयर का ओरिजिनल वैल्यू, या उस शेयर का शुरूआती मूल्य (initial value) होता है, जिसके अनुपात में कंपनी की कुल पूंजी को डिवाइड किया गया होता है,
- ये भी कहा जा सकता है कि फेस वैल्यू का किसी कम्पनी के लिए शेयर का एकाउंटिंग वैल्यू है,
- जैसे – मान लीजिए किसी कंपनी की शुरूआती पूंजी 1 करोड़ है, और उस कंपनी को 10 लाख के शेयर में डिवाइड किया जाता है, तो ऐसे में उस कंपनी का शुरूआती शेयर का मूल्य होगा 10 रूपये (1करोड़/10 लाख),
- शेयर के इस इसी शुरुआती वैल्यू को उसका फेस वैल्यू कहा जाता है,
एक टिप्पणी भेजें