कैसे पता लगाएं कि अगले दिन कौन सा शेयर बढ़ेगा?
Also Read
यह पता करना थोड़ा मुश्किल होता है इसके लिए आपके पास सिस्टम होना चाइए जो आपको अप्डेट डे की किसी शेयर में आज रोज़ के मुक़ाबले २-३ गुना बाइइंग हुई है या रोज़ के मुक़ाबले वॉल्यूम आज ज़्यादा है एंड price भी तेज़ी से बढ रहा है और स्टॉक २-४% तक बढ़ चुका हो
और आख़री के ३० मिनट में भी वॉल्यूम बढ़ रहा एंड प्रोफ़िट बुकिंग जितनी होनी चाहिए उतनी नही हो रही
और आज का हाई कल के हाई से ज़्यादा होना चाहिए।
रिटेल निवेशक को कभी भी न्यूज़ को ध्यान में रखकर ट्रेड नहीं करना चाहिए। खासकर यदि न्यूज़ इंट्राडे बाजार से पहले आया हो।
ऐसे में अब सबसे बड़ा प्रश्न हमारे सामने ये आता है कि फिर हम एक दिन पहले स्टॉक को सेलेक्ट कैसे करें। एक दिन पहले सेलेक्ट किये स्टॉक में ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन सबसे अधिक मायने रखता है।
इसके लिए आपको टॉप डाउन विश्लेषण का सहारा लेना पड़ेगा। नीचे दिए कुछ स्टेप्स पर रोजाना बाजार बंद होने के बाद होमवर्क करें।
- सभी सेक्टर इंडेक्स का चार्ट ओपन करें।
- उन सभी चार्ट्स पर मेजर और स्ट्रांग रेजिस्टेंस और सपोर्ट को ढूंढें और मार्क कर लें।
- ऐसे इंडेक्स जो अभी रेजिस्टेंस और सपोर्ट के ब्रेकआउट /ब्रेकडाउन के करीब है उन्हें अलग कर लें।
- ब्रेकआउट/ब्रेकडाउन के करब वाले इंडेक्स के अंदर के सभी स्टॉक्स का चार्ट ओपन कर लें। ऐसे स्टॉक्स में भी आपको अगले दिन ब्रेकआउट मिलने की प्रबल संभावना रहता है।
- उन सभी स्टॉक्स के भी रेजिस्टेंस और सपोर्ट को मार्क करके लिख लें।
अब आपका उस दिन का होमवर्क कम्पलीट हो गया है। अब बस अगले दिन सेक्टोरियल इंडेक्स को मॉनिटर करें। जिस भी इंडेक्स में आपको ब्रेकआउट मिलता है ,उस सेक्टर के स्टॉक के साथ ट्रेड को आगे बढ़ाएं।
देखिये होमवर्क तो आपको करना पड़ेगा। फील्ड कोई भी हो। यदि आप ऐसा सोचेंगे कि कुछ मंत्र होगा जिसको सिद्ध करके सब काम हो जाये तो ईमानदारी से यह बाजार में संभव नही है।
किसी भी शेयर का भाव बढेगा या गिरेगा इस का अंदाजा लगाने के लिए आप टेक्नीकल एनालिसिस की दो मेथड को फोलो कर सकते है एक है टेक्नीकल एनालिसिस और दूसरी है फंडामेंटल एनालिसिस.
टेक्नीकल एनालिसिस में चार्ट, मूविंग एवरेज, सपोर्ट, रेसिस्टेंट, चार्ट पैटर्न मेथड का उपयोग होता है.
और फंडामेंटल में कम्पनी की बैलेंसशिट को पढके पता लगा सकते है.
1 टिप्पणी