शेयर मार्केट annual रिपोर्ट क्या है
2 minute read
वार्षिक रिपोर्ट ( Annual Report ) क्या होती है ?
हर कंपनी साल में एक बार वार्षिक रिपोर्ट छापती है और उसे अपने शेयरधारकों और दूसरे लोगों को भेजती है । वार्षिक रिपोर्ट एक वित्तीय वर्ष के अंत में छापी जाती है और उसमें दिया गया हर डेटा 31 मार्च के दिन तक का होता है ।
वार्षिक रिपोर्ट कंपनी की वेबसाइट पर इन्वेस्टर सेक्शन में एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट ( PDF Document ) के तौर पर मौजूद होती है और उसे डाउनलोड किया जा सकता है ।
Also Read
वार्षिक रिपोर्ट की किताब पाने के लिए आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं । चूँकि वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई होती है इसलिए इसे आधिकारिक जानकारी माना जा सकता है और इसलिए अगर उसमें कोई गलती पाई जाए तो उसके लिए कंपनी को जिम्मेदार माना जाता है ।
ध्यान रखें कि कोई भी दो रिपोर्ट एक तरीके की नहीं होती । हर रिपोर्ट में कंपनी की जरूरतों के हिसाब से थोड़ा फेरबदल किया जाता है और कभी - कभी इंडस्ट्री के हिसाब से भी । लेकिन वार्षिक रिपोर्ट में कुछ हिस्से आमतौर पर एक जैसे होते हैं ।
2 - मैनेजमेंट का वक्तव्य
3 - मैनेजमेंट की चर्चा और समीक्षा
4 - 10 साल की वित्तीय हाईलाइट
5 - कंपनी के बारे में जानकारी
6 - डायरेक्टर की रिपोर्ट
7 - कॉरपोरेट गवर्नेस पर रिपोर्ट
8 - वित्तीय हिस्सा
9 - नोटिस
ध्यान रखें कि कोई भी दो रिपोर्ट एक तरीके की नहीं होती । हर रिपोर्ट में कंपनी की जरूरतों के हिसाब से थोड़ा फेरबदल किया जाता है और कभी - कभी इंडस्ट्री के हिसाब से भी । लेकिन वार्षिक रिपोर्ट में कुछ हिस्से आमतौर पर एक जैसे होते हैं ।
किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए
1 - वित्तीय आंकड़ों का सारांश2 - मैनेजमेंट का वक्तव्य
3 - मैनेजमेंट की चर्चा और समीक्षा
4 - 10 साल की वित्तीय हाईलाइट
5 - कंपनी के बारे में जानकारी
6 - डायरेक्टर की रिपोर्ट
7 - कॉरपोरेट गवर्नेस पर रिपोर्ट
8 - वित्तीय हिस्सा
9 - नोटिस
एक टिप्पणी भेजें