Share Market शॉर्ट सेलिंग
2 minute read
शॉर्ट सेलिंग क्या है?
- Short selling का हिंदी अर्थ है – अपूर्ण विक्री (Incomplete Sell)
- शोर्ट सेलिंग के लिए पहले स्टॉक को बेचा जाता है, और बाद में उसे ख़रीदा जाता है,
- दोस्तों, short selling के प्रोसेस को समझना बहुत मजेदार है, क्योकि इस concept में पहले बेचा जाता है और बाद में ख़रीदा जाता है, और स्टॉक के भाव में कमी आने से भी लाभ कमाया जा सकता है,
- सामान्यतया हम सभी यही जानते है कि स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीद (Buy) और बेचकर (Sell) लाभ कमाया जाता है,
- यानी स्टॉक मार्केट में लाभ कमाने के लिए स्टॉक को कम भाव में खरीदो और ज्यादा भाव में बेचो,
Also Read
- और इस तरह हमें पहले स्टॉक कम भाव में खरीदना होता है, और बाद में स्टॉक का भाव बढ़ जाने पर उसे ज्यादा भाव में बेच कर लाभ कमाया जाता है,
- लेकिन स्टॉक मार्केट में इसके ठीक उल्टा एक concept है, जिसे कहते है – “Short selling”
- short selling के इस concept में अगर कोई स्टॉक मेरे पास नहीं भी है, तो भी अगर मै चाहू तो उस स्टॉक पहले बेचने का आर्डर दे सकता हु, और लाभ कमा सकता हु,
- स्टॉक मार्केट में लाभ कमाने के लिए जरुरी नहीं कि स्टॉक का भाव बढेगा तभी आप लाभ कमाएंगे, बल्कि किसी स्टॉक के भाव गिरने पर बहुत अच्छा लाभ कमाया जा सकता है,
- आपको स्टॉक को पहले ज्यादा कीमत पर बेचना होता है, भले ही आपके पास वो स्टॉक हो या नहीं, और बाद में जब स्टॉक का भाव गिर जाता है, तो उसे कम भाव में वापस खरीदना होता है,
- इस तरह जब आप कोई स्टॉक पहले बेचते है, और बाद में ख़रीदते है, तो इसे Short Selling कहा जाता है,
एक टिप्पणी भेजें