Stock Market me Invest Kaise Kare in Hindi
जैसा की आप Stock market में नए है और इन्वेस्ट करना चाहते है तो ये पोस्ट (stock market me invest kaise kare in hindi) आपको बहुत सहायता करने वाला है |
पैसा को कामना उतना मुश्किल नहीं है जितना की इसे इन्वेस्ट करना | हम इंसान का स्वभाव हैं की वो अधिक से अधिक धन इकट्ठा करना चाहता है |
धन इकट्ठा करने के लिए अधिक पैसे कमाता है | लेकिन इन कमाए हुए पैसा को रखे कहा जिससे की उसकी कीमत कम न हो ?
अगर घर में रखेंगे तो चोरी का दर सताएगा अगर जमीन के अंदर छुपा दिया तो दीमक खा जाएगा |
किसी को ब्याज पे दिए तो वापस मिलने की गारंटी नहीं है |
लेकिन क्या कोई और विकल्प हैं जिसमें हमें हमारा पैसा बढ़ कर मिले । जी हाँ ऐसा है की बहुत सारे स्कीम हैं जहाँ आपके पैसो को बढ़ा कर देने का वादा किया जाता है|
जैसे बैंक में fixed deposit हो या सोना खरीद लो या जमीन खरीद लो लेकिन ये कितने दर पे आपको पैसा लौटाएंगे ?
और क्या ये सुरक्षित हैं ?
आप सोच रहे होंगे बैंक में तो सुरक्षित हैं आपके पैसे लेकिन ऐसा नहीं है, बैंक में भी बड़े- बड़े घोटाला होते है |
जिससे की आपके और मेरे जैसे लोगो का पैसा दूब जाता है | चलिए मान लेते है की बैंक में आपका पैसा नहीं डूबा तो भी आपको कुछ मुनाफा तो होना चाहिए न ?
बैंक आपको अधिक से अधिक 5% दे सकता हैं लेकिन आप सोचिये सालाना 5% से आपके पूंजी में कितना ही बढ़त होगा ?अगर आप अपना ये पैसा स्टॉक मार्किट में लगाते हो तो आपको कितना का रिटर्न मिलेगा , मतलब की अगर आप 1000 लगाए तो आपको वापस कितना मिलेगा ?
stock market में profit की कोई limit नहीं हैं | आपका 1000 समय के साथ बढ़ कर 10000 भी हो सकता हैं लेकिन क्या आप उतना समय देने के लिए तैयार हैं ?
डरिये नहीं , आइये हम जानते है की stock market में कैसे हम अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है और कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं |
आप आज के युग में महीने का 500 बचा सकते है , चलिए इस 500 रुपये को हम मार्किट में लगाना शुरू करते है |
और ये मानते है की हर महीने आप ज्यादा नहीं 2% ही मार्किट से earn कर पा रहे | ये 2% कोई छोटा न समझना अभी आगे देखो इस 2% का कमाल |
हर महीने 2% का कंपाउंड इंटरेस्ट निकलते है |
हर माह के दो प्रतिशत के दर से आपका कुल पैसा लगेगा 6000 और इस्पे आपको मिलेगा 840 रुपये का इंटरेस्ट |
Also Read
graph की मदद से अपने परफॉरमेंस देखे –
ये बस एक साल का है अगर आप 10 साल के लिए ऐसा करेंगे तो अमाउंट बढ़ कर इतना हो जाएगा की आप सोच भी नहीं सकते |
compounding को दुनिया का आठवा अजूबा भी कहा जाता है
बढ़ती महंगाई के ज़माने में एक आम आदमी दिन का 1000 खर्च कर देता है | इस हिसाब से महीने का 30,000 हुआ , और साल का 3,60,000 |
आज से 20-30 साल बाद ये खर्च बढ़ कर 10 लाख सलाना हो जाएगा | inflation rate इतनी तेजी से बढ़ रही है की अगर आपके बुढ़ापे में आपके पास 10-20 करोड़ न हो तो आपके रिटायरमैंट के बाद की जिंदगी कठिनाई से गुजरने वाली है | जी हाँ आप सही पढ़ रहे हम डरा नहीं रहे अभी से आने वाले समय को आगाह कर रहा हूँ |
आपके बच्चो की पढाई -लिखाई , शादी, इलाज के खर्चे ये सब दिन पर दिन बढ़ महंगा ही हो रहा है | ऐसे में ज़रुरत हैं पैसो को खाली परे न रहने दे , उन्हें काम पे लगाइए |
एक नियम के अनुसार लोगो को अपने कमाई का 20% हिस्सा इन्वेस्ट करना चाहिए इसे हम गोल्डन सेविंग रुलकहते है |
Golden rule for Investing क्या है ?
इस रुल के हिसाब से आप अपने कमाई को 50-30-20 के हिस्से में बाँट दे |
गोल्डन रुल को डिटेल में पढ़े –
stock market में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक Demat acccount चाहिए | Demat अकाउंट में shares रखे जाते है | जैसे बैंक में आपका अकाउंट होता है, जिसमे आप पैसे रखते है उसी प्रकार DEMAT अकाउंट में शेयर रखते है | Demat का फुल फौर्म है Dematerialised Account | जब स्टॉक मार्किट online हुआ तब Demat Account रखना ज़रुरी हो गया | इससे पहले पेपर पे प्रिंट करके शेयर की खरीद बेच चलती थी | अगर पेपर ख़राब हो जाए तो आपके पास कोई प्रूफ नहीं होगा की आप शेयर के मालिक है , या ये भी कह सकते है की आप खुद को शेयर होल्डर नई बता सकते है | Stock market में इस दिक्कत को दूर करने के Demat अकाउंट mandatory किया गया |
शेयर बाजार में पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं , यहां न आपसे आपकी जाती पूछी जाएगी न ही आपका रंग | आपको बस share बाजार कैसे काम करता है समझ आना चाहिए और आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए | अगर ये दोनों चीज है तो आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है |
वैल्थ क्या है ?
आसान भाषा में कुछ ऐसी assests में इन्वेस्ट करे जो की आपको बदले में फायदा दे | स्टॉक मार्किट में वैल्थ क्रिएट करे |
स्टॉक मार्किट में वैल्थ क्रिएट कने के लिए चाहिए :-
- vision
- patience
- risk capacity
- Vision से मेरा मतलब है दूर का सोचना , आगे क्या होने वाला है |
- Patience यानी धैर्य आप एक रात में आमिर नहीं बन सकते लेकिन है समय के साथ जरूर बन जाएंगे |
- Risk कैपेसिटी आपने सकाम 1992 देखा होगा तो ये dailogue सुना होगा “risk hai to ishq hai” ,
मतलब कुछ बड़ा करने के लिए रिस्क तो लेना होगा |
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? ( stock market me invest kaise kare in hindi)
STEPS –
डी-मैट अकाउंट खोले
Stock market में किसी भी कंपनी के शेयर की खरीद बेच के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना उतना ही ज़रुरी हैं जितना पैसो की लें दें क लिए बैंक अकाउंट का , Demat account में आपके खरीदे हुए शेयर रखे जाते है |
stock market me invest kaise kare in hindi
डी-मैट अकाउंट खोले के लिए ज़रुरी चीजें –
- बैंक अकाउंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
हम आपको पर्सनली Zerodha या Upstox में अकाउंट खोलने की राय दूँगा क्युकी में भी ये उसे करता हु | बहुत ही आसान है इसके platform को इस्तेमाल करना |
आप सोच रहे होंगे यही दोनों क्यों ?
इसके निम्नलिखित कारण है –
- ये डिस्काउंट ब्रोकर है यानी की चार्ज सबसे काम हैं इनका |
- ये इंडिया में टॉप के दो ब्रोकिंग फर्म है
- आप सबसे काम पैसे में अधिक कमाई कर सकते है
- इनका कस्टमर support और Feedback भी बहुत बढ़िया है |
छोटी पूंजी के साथ शुरू करे
जब इन्वेस्ट करने की बात हो सबसे पहले capital यानी पूंजी कितना लगेगा यही सोचते है | तो आपको बता दू की हमने जब मार्किट में शुरुआत की तो Rs 500/- महीने से शुरू की थी |
जैसा की आप अभी नए हैं मार्किट में तो आपको ये सलाह दूँगा की आप छोटे रकम से शुरु करे | मान लेते है आपके पास कैपिटल बड़ी है लेकिन एक बार जब आप मार्किट को समझ लेंगे तब आप अपनी पूंजी लगाइए गा |
स्टॉक मार्किट में सबसे ज़रुरी हैं की आपका पूंजी आपके पास रहे वरना आप कुछ कमा ही नहीं पाएंगे |
Long time का सोचिये –
जैसा की इस पोस्ट में बात हो रही की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? तो इन्वैस्टमैंट का मतलब हैं वैल्थ बनाने से |
अगर share bazaar में लम्बे समय तक टिकना है तो long term plan करे | share खरीदने समय ये सोच समझ कर खरीदे की इसे मई 5-10 साल रख सकता हु |
आप अपने पैसे कही इन्वेस्ट नहीं कर सकते, पहले कंपनी के बारे में जाने फिर इन्वेस्ट करे |
Diversify करके पोर्टफ्रोलियो बनाये –
portfolio का मतलब है किसी एक कंपनी का शेयर में अपना सारा पूंजी एक जगह न लगा कर अलग – अलग कंपनी के शेयर खरीदे | लेकिन इससे क्या होगा ? जी नहीं , आप अलग अलग सेक्टर के शेयर खरीदेंगे जैसे
- metals
- petrol
- technology
- finance
- Bank
- pharma
Diversify से क्या लाभ होगा ?
जैसा की आप जान रहे है अभी कोरोना काल चल रहा है जिसमें हर इंसान अपने स्वस्थ जीवन की कामना कर रहा हैं | सभी छह रहे की उनकी सेहत ठीक रहे जिसके लिए वो विटामिन , ऐनर्जी बूस्टर के supplements ले रहे |
कोरोना से पीड़ित लोग को दवा चाहिए जिससे की दवा वाले कंपनी के पास बहुत demand जा रहा | इस बढ़ते डिमांड के वजह से उनका profit भी बढ़ रहा है |
कोरोना काल में एक चीज बहुत प्रचलित थी work from home , इस बात को आप कैसे सोचते है ??
वर्क फ्रॉम होम में किस सेक्टर को फायदा होगा ?
IT sector – infosys, wipro , jio, hcltech, techmahindra….
चलिए मान लेते हैं आपने एक कंपनी में Rs 50,000 इन्वेस्ट किये | किसी कारण से उस कंपनी को नुकसान हो गया तो आपको लगता हैं की आपका पैसा उतना ही रहेगा ?
नहीं ना , इसलिए आपको diversification करने की ज़रुरत हैं |
कभी भी इन्वैस्टमैंट कीजिए गा तो आपको Profit या loss दोनों देखने मिलेगा लेकिन अगर आप अपने पैसो को अलग अलग जगह लगाएंगे तो आपका पैसा एक जगह अगर काम होगा तो दूसरे जगह बढ़ जाएगा | इसलिए आप ये सोचे की मुझे 10 बढ़िया कम्पनी में 50 हजार लगाना हैं ना-कि एक में पूरा |
अगर 10 में से 4 कम्पनी डूब भी गयी तो बाकी के 6 कम्पनी में इतना बढ़ जाएगा की आपको प्रौफिट ही होगा
1 टिप्पणी