ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?
1 minute read
Share Market मे ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?
विकल्प(Option) कॉन्ट्रैक्ट्स ऐसे उपकरण होते हैं जो साधन के धारक को पूर्वनिर्धारित मूल्य पर अंतर्निहित परिसंपत्ति को खरीदने या बेचने का अधिकार देते हैं।
Also Read
बीमा के रूप में उपयोग किए जाने पर ऑप्शन आपको सीमित समय के लिए खरीदने या बेचने का अधिकार प्रदान करके किसी निश्चित प्रतिभूति के मूल्यों में उतार चढ़ाव से आपकी सुरक्षा करते हैं।
विकल्प यानि (Option) दो प्रकार के होते हैं : कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन । कॉल आप्शन खरीदार को एक दिए हुए कीमत पर संपत्ति खरीदने का अधिकार देता है।
यह ‘दिए गए मूल्य’ को ‘स्ट्राइक प्राइस’ कहा जाता है। इसी प्रकार एक पुट आप्शन खरीदार को ‘स्ट्राइक प्राइस’ पर संपत्ति बेचने का अधिकार देता है।
एक टिप्पणी भेजें