ट्रिगर प्राइस क्या होता है?
Also Read
ट्रिगर प्राइस क्या है?
- ट्रिगर प्राइस (Trigger price) स्टॉप लॉस का एक सहायक आर्डर है
जैसे आपने ₹100 का कोई शेयर खरीदा है और वह खरीदे भाव से नीचे ट्रेड करने लगा तो कम नुकसान उठाने के लिए आप स्टॉपलॉस का आर्डर लगाएंगे कि ₹5 से ज्यादा पर शेयर का नुकसान मैं नहीं उठा सकता तो ₹95 का स्टॉपलॉस लगा देंगे
स्टॉपलॉस लगाते समय एक दूसरे विकल्प में ट्रिगर प्राइस का भी ऑप्शन आता है
स्टॉप लॉस में आपने ₹95 लगाए हैं तो ट्रिगर प्राइस में आपको ₹95 से ऊपर का रेट डालना पड़ेगा जैसे 95 रुपए 50 पैसा का trigger प्राइस लगाएंगे
एक टिप्पणी भेजें