शेयर बाजार के फायदे – Share Market Benefits In Hindi
Also Read
दोस्तों, आज हम बात करेंगे शेयर बाजार के फायदे (Share market benefits) की, Stock Market से किस तरह के लाभ हम सभी को मिलते है,शेयर बाजार इतना महत्वपूर्ण क्यों है,
दोस्तों, किसी भी देश का शेयर बाजार सिर्फ उस देश के उधोगो को पूंजी उपलब्ध कराता है, और एक बिज़नस में पूंजी, शरीर में खून की तरह होता है,
पूंजी की मात्रा और उसका प्रवाह जितना अच्छा होगा, शरीर या बिज़नस उतना ही अच्छा काम करता है,
आइये देखते है एक STOCK MARKET ट्रेडर और इनवेस्टर के नजर से की, हमें शेयर बाजार से क्या फायदे होते है –
Share Market के फायदे
DIVIDEND INCOME
दोस्तों, DIVIDEND कंपनी द्वारा कमाए गए लाभ में एक हिस्सा होता है, जो हमें हमारे द्वारा कंपनी में लगाये गए पैसो के अनुपात में मिल जाता है , STOCK MARKET INVESTMENT से हमें DIVIDEND के रूप में निरंतर लाभ कमाने का मौका मिलता है, कंपनी को जिस तरह लाभ होता रहता है, वो हमें उसी तरह DIVIDEND देती रहती है,
सीमित दायित्व
STOCK MARKET में INVESTMENT में हमें हमारे द्वारा लगाये गए पैसो तक ही दायित्व रहता है,
Ownership in Business (ओनरशिप इन बिज़नेस)
STOCK खरीदने का अर्थ कंपनी में OWNERSHIP में एक हिस्सा खरीदना होता है, आप जितना ज्यादा हिस्सा खरीदते है, आप कंपनी के उतने बड़े मालिक बन जाते है,
कंपाउंडिंग का लाभ
STOCK MARKET में आप जितने समय के लिए चाहे,उतना INVESTMENT कर सकते है, और इस तरह आपको यहाँ चक्रवृधि यानी COMPOUNDING का लाभ मिलता है.
समय की आजादी
मार्केट में निवेश करना और उस से पैसा बनाना अगर आपको आता है, तो आपके पास काफी समय रहता है बाकी चीजों के लिए, क्योंकि एक हफ्ते में मार्केट 5 दिन, और एक दिन में 6 घंटे चालू रहता है, यानि आपको जिदगी जीने के लिए अधिक समय मिल जाता है,
जगह की आजादी
मार्केट में निवेश आप कहीं से भी कर सकते हैं, अपने घर से, ऑफिस से, समुंद्र के किनारे बैठ कर, यानी छुट्टियां एंजॉय करते हुए भी थोड़ा समय निकाल कर आप अपना काम कर सकते हैं, यहां तक की अगर आप बीमार है, लेकिन दिमागी हालत ठीक है तो आप बेड हॉस्पिटल से भी अपना काम कर सकते हैं, आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और डिवाइस जिसमें आपका ट्रेडर का सॉफ्टवेयर चलता हो,
रिटायरमेंट उम्र की कोई लिमिट नहीं
आप किस उम्र के हैं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आपके पास DEMAT अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट है और आप ऑनलाइन बैंकिंग की फैसिलिटी है तो आप किसी भी उम्र में STOCK में INVESTMENT कर सकते हैं, यहां उम्र की कोई सीमा नहीं है और ना ही इस बात का बंधन कि आपको हमेशा यह काम करना ही है, यह पूर्णता आपके ऊपर ही कितना और कब स्टॉक मार्केट में काम करना चाहते हैं और कब नहीं,
बिजनेस की समझ
आप STOCK INVESTMENT से पहले जो भी COMPANY है उसके बारे में कुछ जानकारी हासिल करते है, जिस RESEARCH कहा जाता है , इसी RESEARCH से आपको तमाम कंपनियों के बिजनेस को समझने में मदद मिलती है , ऐसे में आपको इन बड़ी कंपनियों के बिजनेस के बारे में काफी सारी जानकारी हासिल होती है, की वह किस तरह काम कर रही है, क्यों कोई कंपनी या उसका बिजनेस आगे बढ़ता है, और कोई कंपनी क्यों फेल कर जाती है, इस तरह के विश्लेषण से आपको बिजनेस के तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल होती है, जो आपको कुछ बिजनेस सीख देती है, और आपकी बिज़नस की समझ बढ़ जाती है , कि कैसे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं अगर आप किसी बिजनेस में है तो, या आपको कोई नया BUSINESS मौका मिल जाता है,
नो मनी इंवेस्टमेंट लिमिट
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट एक बिजनेस में INVESTMENTकी तरह है, और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट में आपको यह आजादी मिलती है कि आपके पास जितने पैसे हैं, उतने से ही शुरु शुरु कर सकते हैं, अगर आपके पास ₹1000 भी है, तो भी आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और अगर वह 1000 करोड़ पर करोड़ है तब भी आप शुरू कर सकते हैं, यहां पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए कम से कम या अधिक से अधिक पैसों की कोई सीमा नहीं है,आप अपनी इच्छाअनुसार जब चाहे, जितना चाहे, जितना चाहे, पैसे लगा सकते हैं,
पैसे से पैसा कमाना
कोई प्रोडक्ट नहीं-स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट पैसों से पैसा बनाने की जगह है, यहां पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रोडक्ट खरीदना या बेचना नहीं होता है, आप सिर्फ अपने पैसों से स्टॉक्स खरीदते हैं और STOCKS बेचकर बेचकर पैसे प्राप्त करते हैं इसके अलावा किसी तरह का कोई दूसरा प्रोडक्ट नहीं खरीदना है,
प्रॉफिट और लॉस की कोई सीमा नहीं
यहां प्रोफिट या लॉस की कोई लिमिट भी नहीं है, यह आपके ऊपर है कि आप कितना फायदा कब करना चाहते हैं, और लॉस की स्थिति में अपना LOSS कैसे सीमित रखना चाहते है, यह पूरा आपके ऊपर निर्भर है, आप अपनी रिस्क के क्षमता अनुसार अपना लाभ और हानि दोनों भी डिसाइड कर सकते हैं,
LIQUIDITY ऑन इन्वेस्टमेंट
स्टॉक मार्केट में लगाए पैसे को आप आसानी से CASH में कन्वर्ट कर सकते हैं, जबकि किसी भी दूसरे बिजनेस में लगाए पैसे को CASH में बदलने के लिए काफी समय लग सकता है,
TAX में लाभ
अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं, तो आपको LONG TERM CAPITAL GAIN का लाभ मिलता है, और स्टॉक मार्केट में INVESTED रकम के ऊपर भी आपको टैक्स के बहुत सारे बेनिफिट्स मिलते है,
दोस्तों, आशा है आप Share Market Benefits को समझ पा रहे होंगे , दोस्तों -इस तरह और भी शेयर बाजर के बहुत सारे फायदे है, जो हम सभी के लिए हमेशा मौजूद है, बस जरुरत है उसे समझ कर मौके का फायदा उठाने की, अगर आप कुछ सीखते हुए पैसे कमाना चाहते है, तो STOCK MARKET एक बहुत बड़ा पैसा से पैसा बनाने का प्लेटफार्म है,
एक टिप्पणी भेजें